इंटरनेशनल विमेन डे पर राष्ट्रपति ने महिलाओं को दिया ‘नारी शक्ति पुरस्कार’

आज विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है।

इस मौके पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है। इन महिलाओं में भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट मोहना जीतवाल, अवनी चतुर्वेदी और भावना कंठ जैसी महिलाएं शामिल हैं। इसी प्रकार एथलेटिक्स में 103 वर्षीय मान कौर को नारी शक्ति पुरस्कार मिला है, तो बिहार की बीना देवी को मशरूम की खेती को लोकप्रिय बनाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में झंडे गाड़ने वाली महिलाओं को अपने सोशल मीडिया अकाउंट सौंपकर, अपने क्रिएटिव आईडिया से खासी चर्चा बटोरी है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.